इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। चौथे टेस्ट के लिए सूर्यकुमार यादव और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है।
इसी को लेकर पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भी सूर्यकुमार यादव को छठे बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करने की मांग उठाई है। दिलीप वेंगसरकर ने पीटीआई से बात करते हुए अपनी ये मांग जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि,’टीम को अपनी बैटिंग लाइनअप मजबूत करनी पड़ेगी। हनुमा विहारी से पहले सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका दिया जाना चाहिए। भारत को एक गेंदबाज की जगह छठे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल करना चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा कि,’इससे पहले कि बहुत देर हो जाए सूर्यकुमार को टीम में शामिल करना चाहिए। उनका औसत अच्छा है और वे टीम की बल्लेबाजी को संभालने में काफी सक्षम हैं।’
इसके अलावा वेंगसरकर ने अश्विन को लेकर भी कई बातें बोली हैं। उन्होंने कहा कि,’ये समझ के परे है कि आप अपने बेस्ट स्पिनर को टीम में नहीं खिला रहे हैं। अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाना बिल्कुल हजम नहीं हो रहा है।’
पूर्व भारतीय दिग्गज ने ये भी कहा कि,’अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए मैच जीतने हैं तो भारत को 6 बल्लेबाज और 4 गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा।’
गौरतलब है कि लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। इससे पहले नॉटिंघम टेस्ट में मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और मैच बेनतीजा रहा था। इसके बाद लॉर्ड्स में भारत ने 151 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अब सीरीज का चौथा मुकाबला 2 सितंबर से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।