IND vs Eng: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में लीड्स में 5 विकेट से हार मिली। अब इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा और इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए, किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं इस पर जमकर चर्चा हो रही है।

पंत को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खिलाएं

भारत की तरफ से दूसरे मैच में शायद जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे क्योंकि वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए वो 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलेंगे। ये भी भारत के लिए एक बड़ी समस्या होगी कि वो अपने सबसे स्टार गेंदबाज के बिना इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कैसे काबू पाएंगे। पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज बुमराह को छोड़कर ज्यादा असरदार नहीं रहे थे ऐसे में किस गेंदबाज पर भरोसा किया जाए ये भी बड़ा सवाल होगा।

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो हमारे बल्लेबाजों ने पहले मैच में अच्छा खेला, लेकिन जीत के लायक जितने रन चाहिए थे उससे बस कुछ ही दूर रह गए। साई सुदर्शन और करुण नायर पूरी तरह से फेल हो गए जिससे समस्या पैदा हुई तो वहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर असरहीन रहे। टीम मैनेजमेंट इन सारी बातों पर विचार जरूर कर रही होगी और शुभमन गिल भी दूसरे मैच में वापसी के लिए बेताब होंगे। इन सारी बातों के बीच टीम इंडिया को पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने एक सुझाव दिया।

डोडा गणेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टीम इंडिया को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को सौंप देनी चाहिए जबकि ऋषभ पंत को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। आप क्या सोचते हैं। डोडा गणेश ने शायद टीम इंडिया की हित का ख्याल रखते हुए ये सुझाव दिया क्योंकि ध्रुव जुरेल अच्छी लय में हैं जो इंग्लैंड में रन बना सकते हैं साथ ही पंत ने जिस तरह से दो शतक पहले टेस्ट मैच में लगाया उसके बाद अगर उन पर विकेटकीपिंग का दबाव ना हो तो वो और बड़ी पारी खेल सकते हैं।