इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के जरिए ध्रुव जुरैल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की और रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में विषम परिस्थिति में उन्होंने भारत के लिए 90 रन की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। ध्रुव जुरैल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक ना सिर्फ अच्छी बल्लेबाजी की है बल्कि विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। 23 साल के ध्रुव जुरैल की शुरुआत अच्छी रही है और सुनील गावस्कर ने उनके बारे में कहा कि भारत का अगला एमएस धोनी तैयार हो रहा है।

ध्रुव जुरैल ने बताया कौन हैं उनके आइडियल

ध्रुव जुरैलन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली अब मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं, लेकिन उनसे पहले सचिन तेंदुलकर मेरे आइडियल थे। उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी के बारे में कहा कि मैंने अपने पिता से छुपकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था और मुझमें हिम्मत नहीं थी कि मैं उन्हें इसके बारे में बताऊं। पहले मैंने ऐसे ही खेलना शुरू किया था, लेकिन बाद में मैंने सोचा कि इसे प्रोफेशन बनाया जाए। मेरे पिता इसे लेकर खिलाफ थे, लेकिन बाद में मैंने उन्हें मना लिया और फिर मेरी जर्नी शुरू हुई। मेरे पिता आर्मी में थे और उनसे मैंने अनुशासन सीखा और उन्होंने मुझे बताया था कि जीवन में अनुशासन तुम्हें काफी मदद करेगा। जब मैंने अंडर-14 का पहला मैच खेला तभी मुझे लग गया था कि मैं कुछ भी कर सकता हूं।

सैल्यूट सेलीब्रेशन का किया खुलासा

रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद ध्रुव जुरैल ने सैल्यूट करते हुए इसे सेलीब्रेट किया था। इसके बारे में उन्होंने बताया कि मेरे पिता ने शनिवार को उनसे कहा था कि एक सैल्यूट तो दिखा दे। वह कारगिल युद्ध के योद्धा थे और इसलिए मेरा जश्न उनके लिए था और मैंने जो सैल्यूट किया था वह भी उनके लिए ही था।