IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद और चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने के बीच ऐसा लगता है जैसे टीम इंडिया में मानो भूचाल सा आ गया। ये भूचाल इंजरी के रूप में सामने आया जिसकी वजह से कई खिलाड़ी को टीम से ही बाहर होना पड़ा।
अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी टीम से बाहर हो गए जबकि पंत और आकाशदीप भी इंजरी से जूझ रहे हैं। इंजरी ने टीम इंडिया के अभियान को बड़ा झटका दिया है, लेकिन इन सारी समस्याओं के बीच चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम कैसी होनी चाहिए उसका चयन पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने किया।
करुण को एक और मौका
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम का चयन करते हुए कहा कि टीम के लिए ओपन केएल राहुल और यशस्वी ही करेंगे क्योंकि दोनों ही लय में हैं। यशस्वी पिछले मैच में नहीं चले, लेकिन हर मैच में वो रन बनाएं ये जरूरी नहीं है। उनमें क्षमता है और वो आगे रन बना सकते हैं।
आकाश ने तीसरे स्थान के लिए करुण को चुना और कहा कि ये उनके लिए आखिरी मौका हो सकता है और वो यहां चूक गए तो फिर उनका रास्ता बंद हो सकता है। करुण ने अच्छा तो नहीं किया, लेकिन वो ऐसे भी नहीं दिखे कि वो खेल नहीं सकते हैं। चौथे मैच में उन्हें शायद एक और मौका दिया जाए और मेरी टीम में तीसरे नंबर पर वही होंगे।
ध्रुव को नंबर 6 पर दें मौका
कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर होंगे तो वहीं अगर पंत चोटिल हैं और कीपिंग नहीं कर सकते हैं तो उन्हें बतौर बल्लेबाज खिलाएं। नंबर 6 पर ध्रुव जुरेल को मौका दें क्योंकि अभी कोई दिख नहीं रहा है जो इस स्थान के लिए सही हों। अगर पंत कीपिंग करते हैं तो ध्रुव को बतौर फील्डर खिलाओ। नितीश के जाने के बाद वो इस जगह के लिए सही हैं।
जडेजा और सुंदर को टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल करें जबकि बुमराह और सिराज को तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह दें। अब बात रही अंशुल कंबोज की तो उनका डेब्यू हो सकता है क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा को दो मैचों में मौका मिला था और वो काफी महंगे साबित हुए थे। आपको बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
चौथे टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा,वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज।