IND vs ENG: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंडिया ए के विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का शानदार फॉर्म जारी रहा और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। ये दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ये ध्रुव जुरेल का लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी अर्धशतक लगाया था और अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यही कमाल किया।

ध्रुव जुरेल ने लगाया अर्धशतक

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ध्रुव जुरेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 87 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 121 रन की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की। ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उन्होंने जिस तरह से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अब तक बैटिंग की है उसके दम पर उन्होंने प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

ध्रुव जुरेल ने दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 94 रन की शानदार पारी खेली थी और अपने शतक से सिर्फ 6 रन से चूक गए थे। इसके बाद पहले मैच की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 53 रन की पारी खेली थी। पहला मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ध्रुव जुरेल का ये फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच सीरीज के दौरान काफी काम आएगा। अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो वो इसका लाभ उठा सकते हैं क्योंकि वो इंग्लैंड के कंडीशन में काफी हद तक खुल को ढाल चुके हैं।

केएल राहुल ने बनाए 116 रन

वहीं दूसरे मैच की पहली पारी की बात करें तो इसमें केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार 116 रन की पारी खेली जबकि यशस्वी जायसवाल ने 17 तो वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा भारत के लिए करुण नायर ने 40 रन बनाए। करुण नायर ने पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए दोहरा शतक लगाया था।