भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में चार विकेट पर 130 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त 273 रन की हो गई है। लंच के समय शुभमन गिल 60 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर सिमट गई थी।
भारत की खराब रही शुरुआत
भारत की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जेम्स एंडरसन ने छह गेंदों में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को आउट करके भारत पर दबाव बनाया। रोहित दिन के दूसरे ही ओवर में जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारतीय कप्तान केवल 13 रन ही बना पाए। वहीं एक ओवर बाद पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल भी एंडरसन की ही गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे।
शुभमन गिल ने जमाया अर्धशतक
इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने सधी साझेदारी के साथ टीम की पारी को संभाला। गिल शुरुआत में सहज दिखाई नहीं दे रहे थे। खासतौर पर एंडरसन के खिलाफ। वह दो बार आउट होने से बाल-बाल बचे। स्पिनर टॉम हार्टले की गेंद पर फील्ड अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से टकराई थी। इसके बाद अगले ओवर में एंडरसन ने भी गिल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। इस बार फील्ड अंपायर ने फैसला गिल के पक्ष में दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया लेकिन के डीआरएस लेने पर वह ‘अंपायर्स कॉल’ के कारण बच गए।
श्रेयस अय्यर हुए आउट
गिल ने लेग स्पिनर रेहान अहमद पर लगातार दो चौकों के साथ अर्धशतक पूरा किया। खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल ने 12 पारियों के बाद अर्धशतक जमाया। श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 81 रन की साझेदारी की। अय्यर ने भी दूसरे छोर पर कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन हार्टले की गेंद पर बेन स्टोक्स ने मिड ऑफ से पीछे की ओर भागते हुए उनका शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया। डेब्यू कर रहे पाटीदार ने रेहान की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स को कैच थमाया।