Ind vs Eng 2nd test match: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान की जगह रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का समर्थन किया। शुक्रवार से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले इस टेस्ट के लिए यह कयास लगाया जा रहा है कि सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है और वह केएल राहुल की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

सरफराज खान को मौका देना जल्दबाजी

मांजरेकर ने कहा कि केएल राहुल के विकल्प के रूप में रजत पाटीदार की जगह सरफराज को मौका देना जल्दबाजी होगी। कोहली पहले दो टेस्ट के लिए बाहर हो गए थे और उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में चुना गया था। वहीं सरफराज खान को टीम में केएल राहुल के हैमस्ट्रिंग चोट के बाद शामिल किया गया था। मांजरेकर का मानना है कि सरफराज स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन रजत पाटीदार की क्षमताओं को नहीं भूलना चाहिए।

मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि रजत पाटीदार को टीम में कोहली की जगह लाया गया था, लेकिन फिर केएल राहुल ने 4 नंबर पर बल्लेबाजी की। अब केएल टीम में नहीं हैं तो रजत पाटीदार को मौका मिलना चाहिए। दूसरे टेस्ट के लिए रजत के ऊपर सरफराज को तरजीह देते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुना जाना जल्दबाजी होगी। रजत पाटीदार बेहद सक्षम खिलाड़ी हैं और वह पहले इंडिया ए के लिए खेल चुके हैं। इसे लेकर ज्यादा प्रतिक्रिया ना दें और अचान ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करें दो स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं या फिर स्वीप कर सकते हैं क्योंकि यह इंग्लैंड के मैच जीतने का तरीका है।

मांजरेकर ने आगे कहा कि भारत टर्निंग पिचों पर विदेशी टीमों पर हावी रहा है और उसे बस यही पता लगाना है कि जिन तीन नए बल्लेबाजों के बारे में हम बात करते रहते हैं वह क्या प्रभावी हो पाएंगे। वहीं मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा की जगह टीम में कुलदीप यादव को मौका देने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए क्योंकि उनके पास गेंदबाजी में वैराइटी है जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।