बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फिर से मैदान पर वापसी की है। इस बार क्रिकेट फैंस को उनका गेंदबाजी अवतार दिखा है। उन्होंने बल्ले से नहीं, बल्कि अपनी लेग स्पिन से इंग्लैंड में बल्लेबाजों का चौंकाया। चेतेश्वर पुजारा का गेंदबाजी करने वाला वीडियो ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपने ट्विटर हैंड्ल पर शेयर किया है। ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘चेतेश्वर पुजारा की गेंदबाजी का एक ओवर।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे खबर में आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में ससेक्स का हिस्सा हैं। ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हाथ आजमाए। चेतेश्वर पुजारा ने एक ओवर फेंका और बिना विकेट लिए 8 रन दिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पुजारा गेंदबाजी करते हुए शायद ही किसी को नजर आए हों।
केवल एक ही उदाहरण है जब उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच में एक ओवर फेंका था। हालांकि, अपने प्रथम श्रेणी करियर में, चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 41.5 ओवर फेंके और छह विकेट झटके हैं। चेतेश्वर पुजारा अपने करियर में अब तक 18 टेस्ट शतक लगा चुके हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने इससे पहले पहली पारी के दौरान ससेक्स के लिए 46 रन बनाए थे। ससेक्स ने पहली पारी में 588 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कहना गलत नहीं होगा कि चेतेश्वर पुजारा का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में नहीं बिकना वरदान साबित हुआ।
जब सारी दुनिया सबसे लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट को देखने में व्यस्त थी, तब चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड काउंटी में ससेक्स के लिए लंबी पारियां खेलने में व्यस्त थे। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में चेतेश्वर पुजारा का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश काउंटी में दो दोहरे शतक और दो शतक (नाबाद 170 रन, 203 रन, 109 रन, नाबाद 201 रन) बनाए थे। पुजारा ने 7 पारियों में 143 के औसत से रन बनाए। रनों के इस पहाड़ ने पुजारा की मदद की टेस्ट टीम में वापसी में मदद की।