IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में खास तौर पर दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ काफी घातक साबित हुए थे। बुमराह ने इस टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए थे जिसमें पहली पारी में 6 जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। बुमराह की इस बेहतरीन गेंदबाजी ने भी भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
बुमराह की गेंदबाजी का जवाब इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास नहीं था और यह साफ तौर पर दिखा भी था वह भी तब जब पिच स्पिनर के अनुकूल था। अब अगले तीन टेस्ट मैचों में बुमराह भारत के सबसे बड़े हथियार होंगे और उनके खतरे से निपटना इंग्लैंड के लिए बड़ी चुनौती होगी। अब इंग्लिश टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने बताया कि आखिर बुमराह से किस तरह से उनकी टीम निपटेगी।
बुमराह का सामना करने के तरीके खोजेंगे
बुमराह के बारे में बात करते हुए मैकुलम ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा कि हम वास्तव में थिरोरीज पर काम नहीं करते हैं। वह पहले की तुलना में और बेहतर हैं और हम इस पर काम करेंगे कि हमें आगे कैसे बढ़ना है। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी। हमारे इस दौरे पर उनका यह अब तक का बेस्ट प्रदर्शन था। मैकुलम ने आगे कहा कि सब कुछ कंडीशन पर निर्भर करता है और जब गेंद स्विंग कर रही होती है तब वह और भी अधिक खतरनाक बन जाते हैं। वह खेल के हर फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज हैं। वह अपने रिलीज प्वाइंट और कितनी स्विंग पैदा कर सकते हैं इसके मामले में अद्वितीय हैं।
मैकुलम ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बुमराह काफी अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन हमने पिछले 18 महीनों में बहुत अच्छे गेंदबाजों का सामना किया है और उनका मुकबला करने के तरीके खोजे हैं और अब बुमराह को लेकर इस बार भी हमें यही करना है। उन्होंने यह भी कहा कि दो टेस्ट मैचों में बाद 1-1 का स्कोर यह साबित करता है कि हम मुकाबले में बने हुए हैं। हमने पिछले दो टेस्ट मैचों में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। हमारी कुछ गलतियां सामने आई हैं, लेकिन कुछ को हमने पार कर लिया है।