भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शानदार शतक लगते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। राहुल के इस शतक की हर कोई तारीफ कर रहा है। मौजूदा टीम में वे उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बाद लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर बॉलीवुड अभिनेता और उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने एक ट्वीट किया। राहुल इन दिनों अथिया शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं। सुनील शेट्टी ने राहुल की तारीफ करते हुए लिखा “क्रिकेट के मक्का में 100, वेल प्लेड बाबा।” उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “आपको लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहना ज़रूरी था? धर्म को यहां लाने की क्या ज़रूरत थी। अपना प्यार कुछ अलग शब्दों में दिखाये।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “आपने मक्का ही क्यों कहा? क्रिकेट का पंढरपुर भी तो कह सकते थे, या फिर काशी।” एक यूजर ने लिखा, ‘शेट्टी साहब तो फिर रिश्ता पक्का समझे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा “राहुल ने आज पूरे देश और अपने ससुर दोनों को खुश कर दिया।”

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अथिया शेट्टी राहुल के लिए लेडी लक्क लेकर आई हैं। बता दें कि राहुल ने इस मैच में अपने करियर का छठा शतक जड़ा है। 21वीं सदी में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह पहला शतक है।

उन्होंने 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन बनाये और पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 126 रन जोड़े। यह लार्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिये तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है।