भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए यह टेस्ट मैच काफी खास होने वाला है। यह उनका 100वां टेस्ट होगा। बेन स्टोक्स जैसे क्रिकेटर दुनिया की हर क्रिकेट टीम की आवश्यकता होती है। वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जो न सिर्फ गेंद और बल्ले से बल्कि फील्डिंग से भी मैच बदलने क रखते हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। उनका एक या दो नहीं हर पक्ष मजबूत है। उन्हें कंप्लीट पैकेज माना जा सकता है। यही वजह है कि उनकी गिनती कपिल देव, इयान बॉथम और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों के साथ होती है। आइए एक नजर डालते हैं। बेन स्टोक्स के करियर पर।
IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here
इन देशों के खिलाड़ियों ने खेले हैं सबसे ज्यादा 100 टेस्ट
इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले बेन स्टोक्स 16वें खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया 15 खिलाड़ियों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत 13 के साथ तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज के 9, साउथ अफ्रीका के 8, श्रीलंका के 6, पाकिस्तान के 5 और न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी 100 टेस्ट खेले हैं।
बेन स्टोक्स हैं शानदार ऑलराउंडर
अब तक 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन, 100 विकेट और 100 कैच लिए हैं। इनमें स्टोक्स भी शामिल हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स, इंग्लैंड के इयान बॉथम, वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं। फील्डर तौर पर 64 कैच लेने वाले कपिल देव टेस्ट में 5000 रन और 100 विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर हैं। स्टोक्स ने वर्तमान में 197 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह सोबर्स और कैलिस की तरह इस प्रारूप में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने से तीन विकेट दूर हैं।
1,000 रन और 30 विकेट
टेस्ट में एक टीम के खिलाफ 1,000 रन और 30 विकेट लेने का रिकॉर्ड 32 खिलाड़ियों के नाम है। गारफील्ड सोबर्स, कपिल देव और जैक्स कैलिस की तरह स्टोक्स ने भी 3 टीमों के खिलाफ यह करनामा किया है। स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया (36.32 की औसत से 1562 रन, 38.95 की औसत से 41 विकेट), दक्षिण अफ्रीका (45.26 की औसत से 1177 रन, 26.35 की औसत से 39 विकेट) और वेस्टइंडीज (47.79 की औसत से 1147 रन, 26.81 की औसत से 38 विकेट) के खिलाफ यह कारनामा किया है। वह वैली हैमंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह डबल हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
पहली टेस्ट सीरीज में शतक और पांच विकेट
7 खिलाड़ियों ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। इसमें स्टोक्स भी शामिल हैं। एशेज 2013/14 के दौरान ऐसा किया था। स्टोक्स ने पर्थ में तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में 120 रन बनाए। सिडनी में पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 2 में से 1 खिलाड़ी हैं। दूसरे लियोनार्ड ब्रूंड हैं, जिन्होंने एशेज 1901/02 में किया था।
स्टोक्स के नाम बतौर फील्डर बड़ा रिकॉर्ड
स्टोक्स उन 14 खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने एक फील्डर (विकेटकीपर नहीं) के तौर पर एक टेस्ट पारी में पांच कैच लपके हैं। इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने जनवरी 2020 में केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की दूसरी टेस्ट की पहली पारी में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने दूसरी पारी में एक कैच लिए। उन्होंने मैच में छह कैच लपके, जो इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक कैच का संयुक्त रिकॉर्ड है। एक टेस्ट में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड आठ है। अजिंक्य रहाणे ने 2015 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पकड़े थे।
स्टोक्स का टेस्ट करियर
स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज 2013/14 में अपनी टेस्ट सफर शुरू की। इसमें मेहमान टीम का 0-5 से क्लीन स्वीप हुआ था। स्टोक्स के लिए सीरीज बहुत अच्छी रही। पर्थ में तीसरे टेस्ट में चौथी पारी में बेहद प्रभावशाली शतक शामिल था, लेकिन भारत के खिलाफ अगले घरेलू सीजन में तीन पारियों में तीन बार शून्य पर आउट हुए। उनकी पहली बड़ी सफलता दक्षिण अफ्रीका में 2015-16 में आई। इसमें उन्होंने 58.71 की औसत से 411 रन बनाए और 29.17 की औसत से 12 विकेट हासिल किए।
बल्लेबाज के तौर पर स्टोक्स के नाम कई रिकॉर्ड
बल्लेबाज के तौर पर स्टोक्स के नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले हैं। एशेज में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2019 में हेडिंग्ले में जैक लीच के साथ नाबाद 76 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिलाई थी। टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। नंबर-6 पर सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड स्टोक्स के नाम है। सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर हैं। लॉर्ड्स में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है।
कप्तान के तौर पर शानदार रिकॉर्ड
टेस्ट कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स का जीत प्रतिशत 66.67 है जो कम से कम 12 मैचों में कप्तानी करने वाले 149 खिलाड़ियों में से केवल स्टीव वॉ (71.93) से पीछे हैं। उन्होंमे 21 टेस्ट में कप्तानी की है। केवल एक मैच ड्रॉ रहा है। स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने टेस्ट में प्रति छह गेंदों पर 4.62 रन बनाए हैं। यह किसी कप्तान के कार्यकाल में टेस्ट में सबसे अधिक रन-रेट है।