भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को एक शर्मनाक वाकिया देखने को मिला। क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान केएल राहुल के ऊपर कुछ दर्शकों ने कॉर्क (बियर के ढक्कन) फेंके। जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पर गुस्से में राहुल से ढक्कन वापस दर्शकों की ओर फेंकने को कहा।
आपको बता दें ये वाकिया है 68वें ओवर के बाद का जब केएल राहुल थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे। कुछ अंग्रेज दर्शकों ने उनके ऊपर कॉर्क (बीयर के ढक्कन) फेंकने शुरू कर दिए। भारतीय बल्लेबाज ने कॉर्क को उठाकर फील्ड से बाहर फेंका और कप्तान विराट कोहली को इस बात की जानकारी देते हुए देखे गए।
टीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि केएल राहुल के आसपास 6-7 कॉर्क पड़े हुए थे। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। वहीं एक टीवी फुटेज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें कप्तान कोहली केएल राहुल से उन्हें वापस फेंकने के लिए कहे रहे हैं।
English Crowds have thrown Beer Corks at Indian Players #ENGvIND #ENGvsIND #INDvENG #KLRahul #Cricket #INDvsENG pic.twitter.com/QDRhK3eiRZ
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) August 14, 2021
Virat Kohli signaling to KL Rahul to throw it back to the crowd pic.twitter.com/OjJkixqJJA
— Pranjal (@Pranjal_King_18) August 14, 2021
होम ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय खिलाड़ी के साथ हुई इस बदसलूकी की लोग सोशल मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे हैं। लोग इस घटना को शर्मनाक बताते हुए अंग्रेज दर्शकों को काफी बातें सुना रहे हैं।
गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए थे। भारत के लिए केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 129 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बढ़त की ओर कदम बढ़ा दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नॉटिंघम के बाद लॉर्ड्स में भी शतक जड़ा। ये उनका भारत के खिलाफ 7वां और उनके टेस्ट करियर का 22वां शतक है।