रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर आर अश्विन और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से धराशाई हो गई और 145 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी और अब इस टीम की कुल बढ़त 191 रन की हो गई और भारत को जीत के लिए 192 रन बनाने हैं।

अश्विन और कुलदीप ने दूसरी पारी में मिलकर इंग्लैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें अश्विन के 5 विकेट जबकि कुलदीप के 4 विकेट शामिल रहे। दूसरी पारी में इंग्लैंड के सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए जिसमें रविंद्र जडेजा का भी एक विकेट शामिल रहा। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए हैं और अब भारत को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है। इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 24 रन जबकि यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर मौजूद हैं।

अश्विन और कुलदीप की घातक गेंदबाजी

रांची टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन और कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की। अश्विन ने इस पारी में 15.5 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट झटके तो वहीं कुलदीप यादव ने 15 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 20 ओवर में 56 रन देकर एक विकेट हासिल किया और इस तरह से दूसरी पारी में सभी 10 विकेट भारतीय स्पिनर्स को मिले जबकि तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिल पाया।

अश्विन ने कर ली अनिल कुंबले की बराबरी

आर अश्विन ने टेस्ट प्रारूप में 35वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया और अनिल कुंबले की बराबरी पर आ गए। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 35 बार फाइव विकेट हॉल लिए थे जबकि अश्विन ने 99 टेस्ट मैचों में ही यह कमाल कर डाला। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन थे जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 67 बार यह कमाल किया था।

टेस्ट में सर्वाधिक फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

67- मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37- शेन वार्न (145)
36 – रिजर्ड हैडली (86)
35 – आर अश्विन (99)
35 – अनिल कुंबले (132)