IND vs ENG: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई। दरअसल चौथे टेस्ट मैच से बाहर हुए भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप प्री-डे वॉर्म-अप (खेल के तीसरे दिन) के दौरान मैदान पर देखे गए।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए थे। नितीश कुमार रेड्डी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने और आकाश दीप व अर्शदीप सिंह के चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद भारतीय प्लेइंग इलेवन में अंशुल कंबोज, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया था। चौथे टेस्ट के लिए करुण नायर को भी टीम से बाहर किया गया।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान साई सुदर्शन के फॉलो-थ्रू शॉट को रोकने की कोशिश में हाथ में चोट खा बैठे थे और उन्हें कट लग गया था। इस चोट के कारण उनके हाथ में टांके लगाने पड़े थे जिसके बाद वो चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। वहीं आकाशदीप कमर में दर्द की वजह से चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। आकाशदीप को फिटनेस संबंधी परेशानी पहले भी रही थी और वो 2024 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और 2025 आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे।
आकाशदीप और अर्शदीप ने शुरू की प्रैक्टिस
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान दर्द के कारण आकाशदीप मैदान से बाहर चले गए थे और बाद मे वो वापस आए, लेकिन इस दिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। अब पीटीआई के एक रिपोर्टर के मुताबिक आकाशदीप और अर्शदीप को दोनों को तीसरे दिन के खेल से पहले प्री-डे वार्म-अप सत्र के दौरान गेंदबाजी करते देखा गया। इन दोनों का फिर से मैदान पर लौटना और गेंदबाजी करना भारत के लिए अच्छा संकेत है और इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी संबंधी समस्या जरूर दूर होगी।