भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड को पांचवें टी20 में हराकर टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी टी20 में भारत ने 150 रन से जीत दर्ज की। यह मुकाबला मुंबई में खेला गया था और बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर यह मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। इनमें बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन भी शामिल थे। जीत के बाद अमिताभ ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की लेकिन एक गलती के कारण ट्रोल हो गए।

अमिताभ बच्चन ने किया पोस्ट

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘CRICKET .. INDIA v eng … धो डाला , नहीं नहीं ? पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में, सिखा दिया गोरों को, की क्रिकेट में कैसे खेला जाता है, वनडे में 150 रन से मारा।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने अभिषेक बच्चन की तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह जीत सेलिब्रेट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन को किया गया ट्रोल

अमिताभ से इस पोस्ट में एक गलती हो गई। एक्टर ने इस पोस्ट में लिखा कि भारत वनडे में जीता जबकि मुकाबला टी20 का था। इसी कारण एक्स यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया। लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि मैच वनडे नहीं टी20 था। वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होने वाली है। हालांकि कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन के जोश की तारीफ भी की। लोगों ने कहा की वह जितनी ऊर्जा के साथ टीम इंडिया को चीयर कर रहे थे वह शानदार थी।

मैच का पूरा हाल

भारत ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट कर श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम किया। भारत की 150 रन की यह जीत अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था।

आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने पांचवें टी20 में आसान जीत दर्ज की। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने बल्ले से कमाल करने के बाद एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट भी झटके। यहां क्लिक करके पढ़ें अभिषेक की पारी में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने।