बीसीसीआई ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बचे हुए तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को टेस्ट टीम के लिए पहली बार बुलावा मिला है। वहीं विशाखापत्तनम टेस्ट तक टीम के साथ जुड़े हुए आवेश खान को ड्रॉप कर दिया गया है। आकाशदीप को इससे पहले टी20 और वनडे के लिए भी टीम में चुना जा चुका है लेकिन उन्हें कभी डेब्यू का मौका नहीं मिला।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ किया कमाल
उन्हें सबसे पहले साल 2023 में एशियन गेम्स के लिए टी20 टीम में मौका चुना गया वहीं फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें टीम का बुलावा मिला था। आकाशदीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स को प्रभावित किया। उन्होंने यहां तीन मैच में 13 विकेट झटके थे।
आकाश दीप का घरेलू रिकॉर्ड
आकाश दीप ने घरेलू क्रिकेट में 29 मैच खेले हैं। इन 29 मैचों में उनके नाम 103 विकेट हैं। इस दौरान उनका 3.04 का इकनोमी रेट है। वह एक बार 10 विकेट हॉल, चार बार पांच विकेट बॉल और सात बार चार विकेट हॉल लिए हैं। वह सातवें नंबर पर भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 418 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक जमाया है। लिस्ट ए की बात करें तो यहां आकाश दीप ने 28 मैचों में 42 और 41 टी20 में 48 विकेट झटके हैं।
फाफ डु प्लेसी को किया था प्रभावित
आकाश दीप साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने सात मैचों में छह विकेट लिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कप्तान फाफ डु पलेसी को प्रभावित किया था। डु प्लेसी ने आकाश दीप के बारे में कहा था, ‘मैं आकाशदीप से काफी प्रभावित हूं। वह नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करता है। वह अच्छी और गुड लेंथ गेंद डालता है। मैं उसकी रफ्तार से हैरान था। एक युवा गेंदबाजों को ऐसा खेलता हुए देखकर खुशी होती है।’