भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे अपनी लय में नहीं हैं। रहाणे मौजूदा भारतीय टीम में इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में शतक लगाया है। ऐसे में वे जब गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुक़ाबले में इस मैदान पर आएंगे तो उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
रहाणे इस मैच में बिना बल्लेबाजी किए एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने अबतक 97 कैच लपके हैं। ऐसे में अगर वे इस मैच में 3 कैच और ले लेते हैं तो उनके 100 कैच पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाले रहाणे छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच ले चुके हैं।
वहीं एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने के मामले में भी अजिंक्य रहाणे का ही नाम आता है। रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 8 कैच पकड़े थे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है।
द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच 16 साल के अपने करियर में 164 मैच खेले, जिनमें 210 कैच लपके हैं। राहुल द्रविड़ सहित श्रीलंका के महेला जयवर्धने और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कलिस ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में कैच का दोहरा शतक पूरा किया है।
जयवर्धने ने जहां 1997 से 2014 तक के 17 साल के करियर में 149 मैच खेलकर 205 कैच पकड़े, वहीं कलिस ने 1995 से 2013 तक के 18 साल के करियर में 166 मैचों में 200 कैच अपने नाम किए। टेस्ट क्रिकेट में 150 से अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों में 7 क्रिकेटर शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (168 मैच, 196 कैच), मार्क वॉ (128 मैच, 181 कैच), न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (111 मैच, 171 कैच), दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (117 मैच, 169 कैच), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (131 मैच, 164 कैच), ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (104 मैच, 157 कैच) और एलन बॉर्डर (156 मैच, 156 कैच) ने 150 से अधिक कैच लपके हैं।