भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए हरी पिच इसलिए चुनी क्योंकि उनके पास विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं हैं। इंग्लैंड इस मैच में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स के बिना उतर रहा है, जिन्होंने इस सीरीज में विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की टीम में क्रेग ओवरटन, जोश टंग और गस एटकिंसन को मौका दिया।
गावस्कर ने गुरुवार को सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, “अरे उनके पास कोई बॉलिंग ही नहीं है। इसीलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई है। स्टोक्स ने विकेट लिए हैं, आर्चर ने और कार्स ने भी। अगर ये आपकी टीम में नहीं होंगे, तो विकेट कौन लेगा? इसीलिए उन्होंने ऐसी पिच बनाई है ताकि टंग एंड कंपनी जैसे गेंदबाजों को मदद मिले।”
बेथेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार स्टोक्स के दाहिने कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर होने की जानकारी दी। ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए ईसीबी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्टोक्स के अलावा, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स भी लंदन में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जोश टंग शामिल होंगे, जबकि ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे। ईसीबी ने कहा कि बेथेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अहम भूमिका निभाई
भारत के खिलाफ सीरीज में स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए अहम भूमिका निभाई है। वह न केवल 17 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, बल्कि उन्होंने मैनचेस्टर में पिछले टेस्ट में दो साल में अपना पहला टेस्ट शतक भी लगाया था। स्टोक्स पिछले दो टेस्ट मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। पिछले साल दो बार हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर रहने के बाद यह चोट इस ऑलराउंडर के लिए बड़ा झटका है।