IND vs Eng: आर अश्विन ने धर्मशाल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में एक अहम उललब्धि अपने नाम पर दर्ज कर ली। वह भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बन गए और कई दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। यही नहीं अश्विन अब भारत की तरफ से 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेट भी बन गए और उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया।

37 साल 172 दिन की उम्र में अश्विन ने खेला 100वां टेस्ट मैच

आर अश्विन जब अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरे तब उनकी उम्र 37 साल 172 दिन थी और वह भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज था जिन्होंने यह कमाल 35 साल 171 दिन की उम्र में किया था, लेकिन अब अश्विन उनसे आगे निकल गए। भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 29 साल 134 दिन की उम्र में यह कमाल किया था जबकि दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं।

भारत की तरफ से आर अश्विन से पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, इशांत शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, हरभजन सिंह, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, वीवीएल लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, चेतेश्वर पुजारा, अनिल कुंबले, सुनील गावस्कर और सौरव गांगली 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आपको बता दें कि धर्मशाला में अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें एक विशेष कैप सौंपी। अश्विन के टेस्ट करियर के इस ऐतिहासिक मौके पर उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।

100वें टेस्ट के दौरान भारत के खिलाड़ियों की उम्र

29 वर्ष 134 दिन – सचिन तेंदुलकर
30 वर्ष 313 दिन – कपिल देव
32 वर्ष 175 दिन – ईशांत शर्मा
32 वर्ष 232 दिन – दिलीप वेंगसरकर
32 वर्ष 234 दिन – हरभजन सिंह
33वर्ष 066दिन – राहुल द्रविड़
33 वर्ष 119 दिन – विराट कोहली
34 वर्ष 005 दिन – वीवीएस लक्ष्मण
34वर्ष 034दिन – वीरेंद्र सहवाग
35वर्ष 023दिन – चेतेश्वर पुजारा
35वर्ष 062दिन – अनिल कुंबले
35वर्ष 099 दिन – सुनील गावस्कर
35 वर्ष 171 दिन – सौरव गांगुली
37 वर्ष 172 दिन – रवि अश्विन