ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन के साथ चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने उनके साथ ऐसा मजाक किया कि हर कोई हंस पड़ा। दिन के खेल का विश्लेषण कर रहे वरुण भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हेडफोन लगाए और हाथ में माइक पकड़े वरुण कुछ बता रहे थे तभी कुलदीप यादव ने उनको सिर पर मारकर आगे निकल गए।

स्टार स्पोर्ट्स ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वरुण हंसते हुए कहते, “उन्हें मार पड़ी है।” कुलदीप के साथ अर्शदीप सिंह भी थे। नीचे इस घटना का पूरा वीडियो देख सकते हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे हैं। उन्हें इस दौरे पर एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। कानपुर में जन्मे इस क्रिकेटर को ओवल में आखिरी टेस्ट खेलने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन हरी पिच को देखते हुए भारत ने स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को चुना, क्योंकि बल्लेबाजी में गहराई चाहिए थी।

2 दिन में 21 विकेट गिरे

भारत-इंग्लैंड 5वें टेस्ट मैच की बात करें तो ओवल में 2 दिन में 21 विकेट गिरे हैं। बारिश से प्रभावित पहले दिन 6 विकेट गिरे। दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। ऐसे ही खेल चला तो तीसरे दिन ही नतीजा आ जाएगा। भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं। उसके पास 52 रन की बढ़त है।

जायसवाल का अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल 51 और आकाशदीप 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हुए। गस एटकिंसन और जोश टंग को 1-1 विकेट मिला। भारत ने पहली पारी में 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। जायसवाल काफी भाग्यशाली रहे। उनके 2 कैच टपकाए गए।