इंग्लैंड की चयन समिति ने भारत के खिलाफ किआ ओवल में होने वाले तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से एक दिन पहले मंगलवार (30 जुलाई) को प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं।
कप्तान बेन स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप कप्तानी करते दिखेंगे। वह पहले भी इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 4 मैच में कप्तानी की है। इंग्लैंड को 3 में जीत मिली है। 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी टीम में नहीं हैं। इंग्लैंड ने जैकब बेथेल को शामिल किया है। जैकब बेथेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। सरे के गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन के साथ नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग भी टीम में शामिल हैं।
‘यह मैच कमजोर दिल के मरीजों के लिए नहीं रहा’- ओवल में पैदा हुई कमेंट्री की मशहूर लाइन
लियाम डॉसन भी बाहर
मैनचेस्टर टेस्ट में 8 साल बाद वापसी करने वाले लियाम डॉसन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 से स्टोक्स, आर्चर, डॉसन और ब्रायडन कार्स बाहर हैं। ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में तेज गेंदबाजी के 5 विकल्प होंगे। स्पिन की जरूरत पड़ी तो जो रूट गेंदबाजी कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे ओवल टेस्ट, BCCI की मेडिकल टीम ने इजाजत देने से क्यों किया मना?
तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच
गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को ओवल की पिच पर मदद मिलने की उम्मीद है। ओवल की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है।
ओवल टेस्ट से पहले दबाव में दोनों टीमें
भारत की दृष्टि से यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि अभी वह सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज में हार से बचने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। हालांकि, भारतीय टीम चोटों से जूझ रही है। इंग्लैंड की नई टीम में युवा जोश है, लेकिन अनुभव की कमी चिंता का विषय हो सकती है।
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।