भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 353 पर ऑलआउट हो गई है। दूसरे दिन के पहले सेशन में रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बाद के तीनों विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने पहली पारी में कुल 4 विकेट झटके। डेब्यू मैन आकाशदीप के नाम 3 विकेट रहे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 122 रन पर नाबाद रहे।
112 पर 5 विकेट गंवा चुकी थी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मैच के पहले दिन एक समय इंग्लैंड ने 112 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जो रूट ने पारी को संभालने का काम किया। इंग्लैंड का पहली पारी में आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा। एंडरसन को जडेजा ने LBW आउट किया। एंडरसन 4 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड की ओर से रूट के अलावा रॉबिन्सन ने 58 और जेम्स फोक्स ने 47 रन की पारी खेली।
जडेजा ने दूसरे दिन इन तीन खिलाड़ियों को बनाया शिकार
रांची टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने रॉबिन्सन, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन के रूप में आखिरी तीन विकेट गंवाए। इंग्लैंड ने दूसरे दिन 302/7 से आगे खेलना शुरू किया था। रूट ने 106 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। सिराज ने पहला ओवर डाला। 94वें ओवर में रॉबिन्सन ने आकाशदीप के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए थे। इसके बाद जडेजा ने सबसे पहले रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा था। रॉबिन्सन 96 गेंद में 58 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद शोएब बशीर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिर एंडरसन भी 0 पर आउट हुए।
आकाशदीप का डेब्यू रहा शानदार
मैच के पहले दिन भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले ही सेशन में 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ने का काम किया था। आकाशदीप ने बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजने का काम किया था। पहले दिन मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 6 ओवर की गेंदबाजी में 43 रन लुटा दिए थे और कोई विकेट नहीं मिला था।