इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी की है। राजकोट में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले जुरेल ने करियर की दूसरी ही पारी में पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 96 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से यह फिफ्टी पूरी की।

रोहित ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

जुरेल ने हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद एक खास अंदाज में उसे सेलिब्रेट किया। उन्होंने फिफ्टी पूरी करने के बाद अपने पिता को सैल्यूट मारा जो कि इंडियन आर्मी से रिटायर हैं और उन्होंने कारगिल युद्ध भी लड़ा है। जुरेल ने अपनी पहली टेस्ट फिफ्टी पिता को ही समर्पित की। जुरेल की फिफ्टी से रोहित शर्मा भी खासे उत्साहित नजर आए। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से ही जुरेल को स्टैंडिंग ओवेशन (खड़े होकर ताली बजाई) दिया।

जुरेल और कुलदीप के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी

बता दें कि ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर जो साझेदारी निभाई उसने भारतीय पारी को संकट से निकाला है। जुरेल और कुलदीप के बीच 8वें विकेट के लिए 76 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। रांची में 8वें विकेट के लिए हुई यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी थी। कुलदीप यादव ने इस साझेदारी में बहुमूल्य 28 रन का योगदान निभाया। कुलदीप ने 131 गेंदे खेली और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाए।

रांची टेस्ट में 8वें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी

76 – ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव Vs इंग्लैंड, 2024
14 – रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव Vs SA 2019
14 – रवींद्र जड़ेजा और रिद्धिमान साहा Vsऑस्ट्रेलिया 2017