संदीप जी। बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप के चेहरे पर बुधवार, 22 फरवरी को उस समय मुस्कान देखने को मिली जब सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने उनकी ओर एक नई गेंद फेंकी। उन्होंने तुरंत अपना रन-अप मार्क किया और अपनी बारी आने के इंतजार में गेंद को अपनी हथेलियों में लेकर बेचैनी उछालते नजर आए। जब उनकी बारी आई तो अपनी पेस से यशस्वी जयसवाल को परेशान कर दिया और रोहित शर्मा भी चौकस नजर आए।
उन्होंने हार्ड लेंथ पर गेंद की। उन्हें अपने बंगाल के साथी गेंदबाज मुकेश कुमार से ज्यादा बाउंस और पेस मिला। इसे जसप्रीत बुमराह के विकल्प चुनते समय ध्यान में रखा जाएगा। यदि बुधवार का नेट सेशन ऑडिशन था, तो आकाश दीप का खेलना तय है।

IND vs ENG 4th Test Live Score: Watch Here

भारत अन्य विकल्पों पर भी विचार करेगा। जैसे कि क्या चौथे स्पिनर को खिलाया जाए। अगर पिच से शुरुआती दौर से ही स्पिन गेंदबाजी को मदद मिले तो ऐसा हो सकता है। ऐसे में इस प्रारूप में तीन साल बाद वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वाशिंगटन ने पैड पहने और नेट्स हिट करने से पहले मैदान के चारों ओर चक्कर लगाए। उन्होंने यहां ठीक वैसे ही बल्लेबाजी की जैसी उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में की थी, जिसमें वह 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि, अक्षर पटेल से उन्हें टक्कर मिल सकती है, जिनकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है और गेंदबाजी गिरावट आई है।

बेन स्टोक्स की गेंदबाजी

तालियों की गड़गड़ाहट उस समय सुनाई दी जब बेन स्टोक्स ने गुड लेंथ पर गेंद करके जॉनी बेयरस्टो को बीट किया। इसके बाद स्टोक्स और आक्रामक हो गए और अपनी गति कुछ हद तक बढ़ा दी। आक्रामक स्ट्रोक लगाने के प्रयास के बावजूद बेयरस्टो के पास कोई जवाब नहीं था। वह कई बार बीट हुए। कुछ मौकों पर वह डिफेंसिव भी हुए।। हर गेंद के बाद मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य स्टोक्स के पास जाता था और पूछता था कि क्या उन्हें कोई तनाव महसूस हुआ। उन्हें अगर ऐसा हुआ भी तो उन्होंने इसे दिखाया नहीं। वह फिर गेंद करने के लिए तैयार हो गए। एक समय के बाद उन्होंने परेशान करना बंद कर दिया और स्टोक्स उतनी ही तीव्रता से गेंदबाजी करने लगे, जितनी वह टेस्ट मैच में करते थे।

स्टोक्स की गेंदबाजी पर अंतिम फैसला डॉक्टर और फिजियो लेंगे

इंग्लैंड के कप्तान को अपनी गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने का इससे बेहतर समय नहीं मिल सकता। अगर उनकी टीम को तीन स्पिनरों को मैदान में उतारने की अपनी रणनीति को जारी रखना है तो उन्हें सीम-गेंदबाजी विकल्प की सख्त जरूरत है। जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को आराम देते हुए ओली रॉबिन्सन को मैच में मौका देने की संभावना के साथ इंग्लैंड को स्टोक्स के अनुभव का फायदा मिलेगा, जिन्होंने आखिरी बार पिछले साल लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की थी। विश्व कप के बाद उनके बाएं घुटने का ऑपरेशन किया गया था। हालांकि, अंतिम फैसला डॉक्टर और फिजियो का होगा।

जो रूट पर निगाहें

पिछले टेस्ट में जो रूट रिवर्स स्कूप खेलकर आउट हुए थे। इस स्ट्रोक की वजह से उन्हें इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों, क्रिकेट पंडितों और दर्शकों की नाराजगी का सामना करन पड़ा था। उन्होंने नेट्स में उस स्ट्रोक खेलने का प्रयास नहीं किया, लेकिन रिवर्स वेरिएंट, स्वीप और पैडल स्वीप की प्रैक्टिस की। एक बार तो उन्होंने स्विच हिट की शेडो प्रैक्टिस की। बाद में उन्होंने ऑर्थोडॉक्स क्रिकेट स्ट्रोक्स लगाए। स्ट्रेट-ड्राइव, स्क्वायर-ड्राइव खेलें। इसे देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह फॉर्म में नहीं है। रूट हमेशा की तरह शांत और तनावमुक्त थे। परेशान करने वाले जसप्रीत बुमराह के नहीं होने के कारण रांची में वह अपने रन के सूखे को खत्म कर सकते हैं।