रांची टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट और ओली पोप का विकेट लेकर भारतीय सरजमीं पर अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। बेन डकेट उनका 350वां और ओली पोप उनका 351वां शिकार बने। अश्विन ने इन दो विकेट के साथ ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 63 टेस्ट मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे।
अश्विन ने 60वें टेस्ट में नाम की यह उपलब्धि
भारत में खेलते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अश्विन अब शीर्ष पर आ गए हैं। उन्होंने 60वें टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की। इस सूची में तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने भारत में 28.76 की औसत से कुल 265 विकेट लिए हैं। अश्विन ने इन दो विकेट के साथ एशिया में अपने 400 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले मुरलीधरन ने एशिया में 171 पारियों में सर्वाधिक 619 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं भारतीय में कुंबले के नाम 419 विकेट दर्ज हैं।
अश्विन ने पहले तीन विकेट किए अपने नाम
इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले बेन डकेट को 15 के निजी स्कोर पर आउट किया। उसके बाद अगली ही गेंद पर ओली पोप गोल्डन डक का शिकार हो गए। इंग्लैंड ने 19 के स्कोर पर ही दोनों विकेट खो दिए। इसके बाद अश्विन ने पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट को अपना तीसरा शिकार बनाया। रूट 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड ने 65 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया।