इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में लगातार दो दोहरा शतक लगा चुके भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है। मजबूत इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसके बाद उनसे उम्मीदें बढ़ रही है। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में और फिर तीसरे टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक लगाया था। अगर उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में भी दोहरा शतक लगा दिया तो भारत के लिए इतिहास रच देंगे तो वहीं वह डॉन ब्रेडमैन के बाद ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
भारत के लिए रच सकते हैं इतिहास
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बैक-टू-बैक दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज विनोद कांबली और विराट कोहली हैं। इन दोनों के बाद यशस्वी जायसवाल ने यह कमाल भारत के लिए किया और इन दोनों दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए, लेकिन भारत की तरफ से लगातार तीन टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। अगर रांची टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगा दिया तो वह भारत की तरफ से लगातार तीन टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
डॉन ब्रेडमैन की कर सकते हैं बराबरी
वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल अब तक वॉली हेमंड, डॉन ब्रेडमैन, विनोद कांबली, कुमार संगकारा, माइकल क्लार्क, विराट कोहली और अब यशस्वी जायसवाल ने किया है। वहीं तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीन दोहरा शतक लगाने का कमाल सिर्फ डॉन ब्रेडमैन ने किया था और उन्होंने यह कमाल साल 1930 में एशेज सीरीज में इग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही किया था। अगर यशस्वी जायसवाल रांची टेस्ट में दोहरा शतक लगा देते हैं तो वह ब्रेडमैन के 94 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।