India vs England 4th Test Match Day-2: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के जीएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है। आज शनिवार, 24 फरवरी 2024 को मैच का दूसरा दिन था। दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड से पहली पारी की तुलना में 134 रन पीछे है। क्रीज पर ध्रुव जुरेल 30 रन और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन की अपडेट्स यहां पढ़ें
दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम 353 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे अधिक 122 रन बनाए थे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए थे जिसमें से 3 विकेट तो उन्होंने आज के पहले ही सेशन में लिए थे। जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा के रूप में 4 के स्कोर पर ही भारत ने एक विकेट गंवा दिया था। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन गिल के विकेट के साथ ही वह साझेदारी भी टूट गई। इसके बाद गिल 65 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद रजत पाटीदार (17), रविंद्र जडेजा (12), सरफराज खान (14) और आर अश्विन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली। भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। बशीर ने दूसरे सेशन में इंग्लैंड की वापसी कराई। उन्होंने इस सेशन में 3 विकेट झटके। बशीर ने दूसरे सेशन में गिल, पाटीदार और जडेजा का विकेट लिया था। इसके बाद तीसरे सेशन में उन्होंने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट निकाला।
इससे पहले मैच के पहले दिन यानि कि शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को पहले दिन खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 302 रन बनाए थे। जो रूट 106 और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकार नाबाद लौटे थे। इंग्लैंड की पहली पारी में रविंद्र जडेजा के खाते में 4 विकेट गए। आकाशदीप को 3 विकेट मिले। सिराज को 2 और अश्विन को 1 सफलता मिली थी।
IND vs ENG 4th Test Live Streaming: Watch Here
Anthony de Mello Trophy, 2024
India
307(103.2)& 192/5(61.0)
England
353(104.5)& 145(53.5)
Match Ended ( Day 4 – 4th Test )
India beat England by 5 wickets
IND vs ENG 4th Test Match Live Cricket Score: इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए हैं।
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार, 23 फरवरी से रांची के जीएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। भारत टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद भारत शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच में भी इंग्लैंड की बैजबॉल (आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना) शैली को धत्ता बताकर पांच मैच की श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगा। भारत अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है और उसकी निगाह घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं श्रृंखला जीतने पर लगी हैं। 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम से हारने के बाद भारतीय टीम अपनी धरती पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही है। उसके बाद उसने जो 47 टेस्ट मैच के लिए उनमें से 38 में जीत दर्ज की है। इस बीच उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली, केएल राहुल और खराब फार्म में चल रहे श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की तरफ से युवा बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिर चाहे वह यशस्वी जायसवाल हो या सरफराज खान। जायसवाल ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले तीन मैच में 545 रन बनाए हैं जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। सरफराज ने नागपुर में अपने पहले टेस्ट मैच में ही दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए। शुभमन गिल ने भी तीसरे नंबर पर अपने पांव जमा लिए हैं।
