इंग्लैंड भले ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो, लेकिन भारतीय टीम ने उसे कड़ी टक्कर दी है। तीनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड अधिक्तर मौकों पर बैकफुट पर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण गेंदबाजी रहा है। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की अगुआई में गेंदबाजी अच्छी हुई। मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान मंगलवार (15 जुलाई) को हो गया।

इंग्लैंड की टीम में चोटिल शोएब बशीर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन की वापसी हुई। इसके अलावा जेमी ओवर्टन और सैम कुक को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया। 14 सदस्यीय स्क्वाड को देखकर ऐसा लगता है कि इंग्लैंड अगले टेस्ट में प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकता है। बशीर की जगह ऑलराउंडर डॉसन के आने से क्रिस वोक्स को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम में किया बड़ा बदलाव, 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी; 2 की छुट्टी

क्रिस वोक्स हो सकते हैं बाहर

क्रिस वोक्स ने 3 मैच में 56.43 के औसत से 7 विकेट लिए हैं। बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में प्लेइंग 11 में जोश टंग की वापसी हो सकती है। टंग ने 2 मैच में 11 विकेट लिए। उनके अलावा बेन स्टोक्स के 3 मैच में 11 विकेट हैं। ब्रायडन कार्स ने पिछले मैच की प्लेइंह 11 में बेहतरीन अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा कार्स ने 3 मैच में 9 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो बदलाव की संभावना नहीं है। ओली पोप चौथे टेस्ट में भी खेलते दिखेंगे। जैकब बेथेल को इंतजार करना होगा। आलोचना के बाद भी जैक क्रॉली टीम में बने रहेंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स/जोश टंग, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।