भारत-इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट के विकेट पर विवाद हो गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी में रूट को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया। रविचंद्रन अश्विन को विकेट मिला। इस विकेट के बाद एक बार फिर डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर चर्चा शुरू हो गई। अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डीआरएस में पारदर्शिता लाने को लेकर आहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि डीआरएस ऑपरेटर्स पर कैमरा लगाया जाना चाहिए।

IND vs ENG 4th Test Live Score: Watch Here

माइकल वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकॉस्ट पर कहा, ” मैं यह नहीं कह रहा कि कोई चीटिंग कर रहा है। मैं इसका उत्तर देने का प्रयास कर रहा हूं कि जब कोई निर्णय लिया जाता है और हम सभी उससे असहमत होते हैं। यदि हॉक-आई पर मौजूद व्यक्ति का फिल्म किया जाए तो यह हो हल्ला शांत हो सकता है।” राजकोट टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल की आलोचना की थी। हालांकि, रांची में भारत की पहली पारी के दौरान चार ‘अंपायर कॉल’ इंग्लैंड के पक्ष में गए। खुद स्टोक्स भी इंग्लैंड की दूसरी पारी में बचे।

माइकल वॉन ने क्या कहा?

स्टोक्स ने बीबीसी स्पोर्टस पर कहा, “व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि अंपायर्स कॉल से हमें छुटकारा चाहिए चाहिए। यदि गेंद स्टंप्स पर लग रही है तो लग रही है।” वॉन ने कहा, ” मैं समझ सकता हूं कि दोनों ओर के समर्थक कुछ निर्णयों से निराश हैं। हॉक-आई के लिए सीरीज बढ़िया नहीं रहा है। ऑपरेटर्स ट्रक में रहते हैं। हमें यह समझने के लिए ट्रक में एक कैमरा रखना होगा कि यह निर्णय किस प्रकार लिया जाता है।”

माइकल वॉन चाहते हैं पारदर्शिता

माइकल वॉन ने कहा, ” मैं बस पारदर्शिता चाहता हूं। यदि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को पारदर्शिता के लिए ट्रकों में किसी को रखना पड़ता है, तो उन्हें भी ऐसा करना चाहिए। हमें यह देखना होगा कि ऑपरेट कौन कर रहा है, क्योंकि टेकनोलॉजी ऑपरेट करने वाला व्यक्ति अंपायरों से अधिक महत्वपूर्ण है।”