इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की दिक्कत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। इस बीच नई गेंद से 1 ओवर करने के बाद ही जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए। बुमराह के बाहर जाने से सवाल होने लगा है कि क्या वह भी चोटिल हो गए हैं?

फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बुमराह का मैदान से बाहर जाना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। इससे पहले ऋषभ पंत मैच में बल्लेबाजी दौरान चोटिल हो गए, फ्रैक्चर होने के बाद भी बल्लेबाजी के लिए आए। आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बीच अगर बुमराह अनफिट होते हैं तो भारतीय टीम का मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।

बुमराह की गेंदबाजी धारदार नहीं दिखी

मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की बात करें तो वह धारदार नहीं दिखी है। उन्होंने दूसरे दिन काफी साधारण गेंदबाजी की। तीसरे दिन भी बुमराह बेरंग ही दिखे। भारत के स्टार पेसर की पेस भी गिरी नजर आई। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। इसके बाद भारत ने देर से नई गेंद ली। बुमराह ने अबतक 19 ओवर में 65 रन दिए हैं और कोई विकेट नहीं लिया है।

जसप्रीत बुमराह मैदान से गए बाहर

जसप्रीत बुमराह जब नई गेंद से गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने ओवर में 11 रन दिए। इसमें 1 नोबॉल भी था। इसके बाद ड्रिक्स ब्रेक हुआ और वह मैदान से बाहर चले गए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में बुमराह चोटिल हुए थे। उन्हें पीठ में दिक्कत हुई। इसके बाद वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहे। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के ऐलान के दौरान बताया गया कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह केवल 3 टेस्ट खेलेंगे।