भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वोक्स इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरा करने से सिर्फ 8 विकेट दूर हैं। अगर वह मैनचेस्टर में 8 विकेट ले लेते हैं दिग्गज जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड समेत इंग्लैंड के उन 7 दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कारनामा किया है।

तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के दौरान वोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने तीन मैचों में 56.42 के औसत से सात विकेट लिए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/84 रहा है। उनका स्ट्राइक रेट 103 से ज्यादा का रहा है। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, जहां उन्होंने सिर्फ सात टेस्ट मैचों में 17.37 के औसत और 35.8 के स्ट्राइक रेट से 35 विकेट लिए। 50 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने इस मैदान पर दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

मैनचेस्टर में 3 बदलाव संभव, क्या कुलदीप यादव को मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

वोक्स का ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार रिकॉर्ड

वोक्स ने आखिरी बार ओल्ड ट्रैफर्ड में पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था। उन्होंने दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट लिए थे। वोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 215 मैचों में 29.39 के औसत से 392 विके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 6 विकेट है। इसमें आठ बार पारी में पांच विकेट और एक बार पारी में दस विकेट शामिल है।

भारतीय टीम में ‘AK47’ की एंट्री, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ गेंद और बल्ले से किया था प्रभावित

इंग्लैंड के लिए आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वोक्स, इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से आठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 400 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में जेम्स एंडरसन (991), स्टुअर्ट ब्रॉड (847), इयान बॉथम (528), डरेन गॉफ (466), आदिल राशिद (419), ग्रीम स्वान (410) और बॉब विलिस (405) शामिल हैं।