राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक ठोक दिया। जायसवाल ने 122 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। जायसवाल ने शतक भी चौका लगाकर ही पूरा किया था, लेकिन अपनी शतकीय पारी को जायसवाल ज्यादा लंबा नहीं चला पाए और 104 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। जायसवाल को कहीं न कहीं अपनी ही गलती की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
सेलिब्रेशन पड़ा महंगा!
दरअसल, जायसवाल ने शतक पूरा होने का जश्न एकदम डेविड वार्नर के स्टाइल में किया। उस सेलिब्रेशन के 10 बॉल बाद ही जायसवाल को पीठ में दिक्कत होना शुरू हो गई। तकलीफ इतनी ज्यादा थी कि जायसवाल को मैदान छोड़कर जाना पड़ा। हालांकि फिजियो की ओर से अभी जायसवाल की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है, लेकिन माना यही जा रहा है कि यशस्वी जब शतक पूरा करने के बाद हवा में उछले और उसके बाद जब उन्होंने जमीन पर लैंड किया तो वहीं उनकी बैक में कुछ न कुछ दिक्कत हुई जिस कारण उन्हें पारी बीच में ही छोड़नी पड़ी।
संघर्ष करते दिखे थे जायसवाल
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो उनके बल्ले से आसानी से रन नहीं निकल रहे थे। जायसवाल ने शुरुआती 34 रन 70 गेंद में बनाए थे। उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी 80 गेंद में पूरी की थी। फिफ्टी पूरी करने के बाद तो जायसवाल ने जो गियर बदला बस इंग्लैंड के गेंदबाज देखते ही रह गए। यशस्वी ने जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 1 छक्का और दो चौके लगाए। इसके बाद टॉम हार्टले के ओवर में जायसवाल ने 2 छक्के लगाए। जो रूट और रेहान अहमद को भी यशस्वी ने रिमांड पर लिया।
13 पारियों में आया तीसरा शतक
विशाखापत्तनम टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी अब तक इस सीरीज में अच्छी लय में नजर आए हैं। यह उनके टेस्ट करियर की तीसरी सेंचुरी थी जो कि पिछली 13 पारियों में आई। हैदराबाद टेस्ट में जायसवाल ने 80 और 15 रन की पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक और तीसरे टेस्ट में उनके बल्ले से शतक निकला। जायसवाल ने जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था।