भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के अब्बू नौशाद खान को लिखे भावनात्मक पोस्ट में उद्योगपति आनंद महिंद्रा को थार कार (Thar Car) गिफ्ट देने की इच्छा व्यक्त की। सरफराज खान ने राजकोट में भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में गुरुवार 15 फरवरी को डेब्यू किया। उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और सभी को प्रभावित किया।

IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here

सरफराज को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जब मौका मिला तो उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़कर इसे जाया नहीं जाने दिया। 66 गेंद पर 62 रन की उनकी इस पारी खूब तारीफ हुई। इसके बाद आंनद महिंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो को रीशेयर किया।

आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?

इस वीडियो में दिखाया गया कि अनिल कुंबले से सरफराज को डेब्यू कैप मिलने के बाद सरफराज नौशाद कैसे भावुक हो गए। सरफराज के इस सफर में नौशाद ने बड़ा रोल निभाया है। वह उनके कोच भी हैं। ऐसे में आनंद महिंद्र ने लिखा, “हिम्मत नहीं छोड़ना, बस! कड़ी मेहनत, साहस और धैर्य। एक पिता के लिए एक बच्चे को प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं? पिता के तौर पर प्रेरणा होने के नाते अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करते हैं तो यह मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी।”

बेटे को हर परिस्थिति में मिला साथ

पश्चिमी रेलवे के कर्मचारी नौशाद एक गरीब परिवार से आते हैं। उन्होंने अपने बेटों सरफराज और मुशीर को क्रिकेटर बनाने के लिए खूब संघर्ष किया। ट्रेन में टॉफी और खीरे बेचने से लेकर ट्रैकपैंट बेचकर गुजारा किया। नौशाद के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनका बेटा अपने लिए नाम कमाए। सरफराज के पिता अपने बेटे के साथ हर सुख-दुख और हर कदम पर खड़े रहे।