भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में चार बदलाव हैं। श्रेयस और राहुल की जगह सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को 11 में जगह मिली है। वहीं जडेजा और सिराज की भी वापसी हुई है। अक्षर और मुकेश कुमार को बाहर बिठाया गया है। मुकेश कुमार इस बीच में रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। वह जल्द ही बंगाल टीम के साथ जुड़ जाएंगे और रांची में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल हो जाएंगे।

मैदान पर भावुक हुए सरफराज और उनके पिता

टॉस से पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मिली डेब्यू कैप का पल काफी खास रहा। सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दी। इस खास पल के बाद सरफराज मैदान पर ही अपने पिता के गले लगकर रोए। बेटे को भारत के लिए डेब्यू करता देख पिता नौशाद खान भी भावनाओं को नहीं रोक पाए और मैदान पर ही उनकी आंखे नम हो गईं। डेब्यू कैप लेने के बाद सरफराज ने पिता के पास जाकर उनका आशीर्वाद लिया।

सरफराज के पिता ने चूमा टेस्ट कैप को

इस दौरान सरफराज के पिता ने बेटे की टेस्ट डेब्यू कैप को चूमा और बेटे को गले लगा लिया। मैदान पर इस खास पल को देखने के लिए सरफराज की मां भी मौजूद थी। सरफराज ने बाद में माता-पिता के साथ फोटो क्लिक कराई और वापस अपनी टीम के साथ जुड़ गए। वहीं ध्रुव जुरेल को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप थमाई।

राजकोट टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज</p>