Ind vs Eng 3rd test match: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया को बुरी स्थिति से बाहर निकालते हुए अच्छी पारी खेली। इस मैच में भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 33 रन के योग पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने का काम किया।

इस मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रविंद्र जडेजा को बुलाया गया था जिनका राजकोट में ट्रैक रिकॉर्ड बल्लेबाजी में अच्छा है। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में अपनी इनिंग के दौरान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से आगे निकल गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सौरव गांगुली की रिकॉर्ड

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा अब चौथे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया जो पहले चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब वह पांचवें नंबर पर खिसक गए। रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 18,577 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं जबकि गांगुली के नाम पर कुल 18575 रन थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 34,357 रन के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर – 34357 रन
विराट कोहली- 26733 रन
राहुल द्रविड़ – 24208 रन
रोहित शर्मा – 18577 रन
सौरव गांगुली – 18575 रन

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने पूरे किए 2000 इंटरनेशनल रन

रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में अपने इनिंग के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत की तरफ से नौवैं बल्लेबाज बने और कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए।

इंग्लैंड के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

3990 रन – सचिन तेंदुलकर
3970 रन – विराट कोहली<br>2999 रन – एमएस धोनी
2993 रन – राहुल द्रविड़
2919 रन – सुनील गावस्कर
2189 रन – मोहम्मद अजहरुद्दीन
2154 रन – युवराज सिंह
2115 रन – दिलीप वेंगसरकर
2023 – रोहित शर्मा (खबर लिखे जाने तक)