राजकोट टेस्ट में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंद से इतिहास रच दिया है। दरअसल, बल्ले से पहली पारी में शतक लगा चुके रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपना पहला शिकार बनाया। इसी के साथ जडेजा ने भारतीय सरजमीं 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह पांचवें भारतीय बन गए हैं। जडेजा से पहले कपिल देव, हरभजन सिंह, आर अश्विन और अनिल कुंबले ने यह कीर्तिमान रचा है।

अनिल कुंबले सूची में सबसे उपर

रविंद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर 42 मैचों में 200 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। जडेजा से पहले कपिल देव 65 मैचों में 219, हरभजन सिंह ने 55 मैचों में 265 विकेट, अश्विन ने 58 मैचों में 347 विकेट और अनिल कुंबले ने 63 मैचों में 350 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा जडेजा दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर बने हैं जिन्होंने 200 घरेलू विकेट पूरे किए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के दिग्गज रंगना हेरात के नाम 278 टेस्ट विकेट नाम हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (217) घरेलू टेस्ट में 200 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र लेफ्ट पेसर हैं।

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सामने जो रूट का नहीं चलता बल्ला, 21 पारी में इतनी बार किया है आउट  

इंग्लैंड 319 पर ऑलआउट

बता दें कि राजकोट टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान 112 रन की पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा गेंदबाजी में सूखे-सूखे थे, लेकिन बेन स्टोक्स के रूप में उन्हें पहला विकेट मिला। जडेजा ने स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। बेन स्टोक्स 89 गेंदों में 41 रन की पारी खेलकर आउट हुए। स्टोक्स छठी बार जडेजा के इंटरनेशनल शिकार बने। लंच के बाद बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की पूरी टीम 319 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रन की बढ़त हासिल हुई है।

जडेजा का इंटरनेशनल आंकड़े

दिसंबर 2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रविंद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में टीम के रेग्युलर खिलाड़ी हैं। 12 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे जडेजा 70 टेस्ट की 131 पारियों में 281 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने 57 टेस्ट विकेट लिए हैं। इसमें 12 बा 5 विकेट हॉल उनके नाम है जबकि 2 बार उन्होंने 10 विकेट हॉल भी लिया है। जडेजा ने बेन स्टोक्स के विकेट के साथ 200 घरेलू टेस्ट विकेट को पूरे किए ही हैं साथ ही उन्होंने 500 फर्स्ट क्लास विकेट भी पूरे कर लिए हैं।