इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है। इस बीच रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर समाने आई है। निजी कारणों से टेस्ट मैच छोड़कर घर लौटने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी है। दिग्गज ऑफ स्पिनर मां की तबियत खराब होने के कारण राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद चेन्नई चला गया था। अब वह भारतीय टीम से जुड़ने को तैयार हैं। वह टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम से जुड़ जाएंगे।
IND vs ENG 3rd Test Day 4 Live Score: Watch Here
बीसीसीआई ने कहा, ” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को फैमिली इमरजेंसी के कारण कुछ समय उपलब्ध नहीं रहने वाले आर. अश्विन की टीम में की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अश्विन को फैमिली इमरजेंसी के कारण राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद अस्थायी रूप से टीम से हटना पड़ा था। आर अश्विन और टीम प्रबंधन दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह चौथे दिन वापस आएंगे और मौजूदा टेस्ट मैच में टीम के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।”
बोर्ड ने क्या कहा
टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों, मीडिया और प्रशंसकों ने परिवार को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार करते हुए काफी समझ और सहानुभूति दिखाई है। टीम और उसके समर्थक इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अश्विन के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहे हैं। प्रबंधन मैदान पर उनका वापस स्वागत करते हुए खुश है। अश्विन और उनका परिवार इस चुनौतीपूर्ण समय में प्राइवेसी चाहता है।
रविचंद्रन अश्विन लंच तक राजकोट पहुंच जाएंगे
जानकारी के अनुसार रविचंद्रन अश्विन लंच तक राजकोट पहुंच जाएंगे। मैदान से पूरा दिन बाहर बिताने के बावजूद अश्विन जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी के लिए उपलब्ध होंगे। अंपायरों ने उन्हें इसके लिए छूट दी है। अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लिया था और दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे ही अश्विन के टीम छोड़ने की खबर बीसीसीआई के एक बयान के जरिए सार्वजनिक हुई थी।