भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दूसरे दिन दिग्गज खिलाड़ी रविंचद्रन अश्विन से बड़ी गलती हो गई। इस गलती के कारण भारत पर पेनल्टी लगा। भारत की ही पारी में इंग्लैंड का खाता खुल गया। अब इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए आएगी तो उसका स्कोर 0/0 से नहीं 5/0 से शुरू हो गया। कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की शतकीय पारी और सरफराज खान के अर्धशतक की मदद से भारत मजबूत स्थिति में है।

IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here

हालांकि, तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। इस बीच 102वें ओवर में अश्विन से बड़ी गलती हुई। बीच पिच पर दौड़ने के कारण अंपायर जोल विल्सन ने उन्हें चेतावनी दी। अश्विन ने अंपायर से बात भी की, लेकिन भारत पर पेनल्टी लगा। इंग्लैंड अपनी पहली पारी की शुरुआत 5/0 से करेगा।

पहले भी मिली थी चेतावनी

भारत पर ये पेनल्टी इसलिए लगा क्योंकि गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। रविचंद्रन अश्विन से पहले रविंद्र जडेजा बीच पिच पर दौड़े थे। नियम के मुताबिक पहली बार ऐसा होने पर चेतावनी दी जाती है। दूसरी बार होने पर पेनल्टी लगता है। यह नियम बनाया गया है ताकि पिच को नुकसान होने से बचाया जा सके।

क्या है नियम

एमसीसी के लॉ 41.14.1 के अनुसार बीच पिच पर दौड़ना अनफेयर प्ले सेक्शन के अंतर्गत आता है। नियम के अनुसार “पिच को जानबूझकर नुकसान पहुंचाना अनुचित है। यदि बल्लेबाज गेंद खेलने के बाद खेलते समय डेंजर जोन में आता है, तो उसे तुरंत वहां से हट जाना चाहिए। यदि अंपायर को लगता है कि बल्लेबाज बगैर किसी उचित कारण के पिच पर है, तो माना जाएगा कि वह पिच को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। नियम में आगे कहा गया है कि ऐसा करने पर टीम को पहली और अंतिम चेतावनी मिलेगी, जो पूरी पारी के दौरान लागू होगी। यदि पारी के दौरान टीम के कोई भी सदस्य गलती दोहराता है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम पर पांच रन का पेनल्टी लगेगा।