IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी पहली ही पारी में सरफराज ने अपने बल्लेबाजी के जरिए खूब प्रभावित किया। रोहित शर्मा का विकेट गिर जाने के बाद जब सरफराज खान बल्लेबाजी के लिए उतर रहे थे तब कप्तान ने उनका कंधा थपथपाकर उन्हें शुभकामना भी दी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की। पहली पारी में रविंद्र जडेजा की गलत कॉल पर सरफराज खान रन आउट हो गए और इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा पवेलियन में गुस्से में नजर आए।
रविंद्र जडेजा ने सरफराज खान को रन आउट करवाया
पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज खान ने अपना अर्धशतक सिर्फ 48 गेंदों पर पूरा किया और भरपूर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। सरफराज जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर करेंगे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गलती की वजह से वह रन आउट हो गए। उन्होंने पहली पारी में 66 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 62 रन की अच्छी पारी खेली और फिर आउट हुए।
सरफराज खान पहली पारी के 82वें ओवर की 5वीं गेंद पर रन आउट हुए और यह ओवर जेम्स एंडरसन फेंक रहे थे। एंडरसन की इस गेंद पर जडेजा ने शॉट खेली जो मिड ऑन पर चली गई और उन्होंने सरफराज खान को रन लेने के लिए कॉल किया। इसके बाद सरफराज क्रीज से बाहर निकल गए और फिर जडेजा ने उन्हें रन लेने से मना कर दिया, लेकिन जब तक वह वापस लौटते मिड ऑन पर गेंद को फील्ड करने वाले मार्क वुड ने डायरेक्ट थ्रो स्टंप पर किया और सरफराज खान रन आउट हो गए।
गुस्से में नजर आए कप्तान रोहित शर्मा
सरफराज खान के रन आउट होने के बाद पवेलियन में बैठे कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से में नजर आए और अपनी कैप को उन्होंने जमीन पर पटक दिया। रोहित का जिस तरह का रिएक्शन था उससे साफ लग रहा था कि वह जडेजा के इस गेस्चर से काफी नाखुश नजर आए।