India vs England, IND vs ENG 3rd Test Match Saurashtra Cricket Association Stadium Pitch Report And Rajkot Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार, 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाला है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में सीरीज के पहले मैच में भारत को हराया लेकिन मेजबान टीम ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए पांच मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। जो भी राजकोट में राज करेगा पांच मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगा। भारतीय टीम इस मैच में केएल राहुल के बिना उतरेगी जबकि विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here
अबु धाबी से लौटी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम ब्रेक के दौरान अबु धाबी में समय बिताने के बाद वापस लौट चुकी है। टीम ने भारत दौरे की तैयारी अबु धाबी में ही की थी। इंग्लैंड की टीम की बात करें तो उन्होंने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में एक बदलाव किया है। उन्होंने युवा गेंदबाज शोएब बशीर की जगह अनुभवी मार्क वुड को मौका दिया है।
बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा
यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पिछले दो मैचों की तरह राजकोट की पिच को लेकर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। राजकोट में रनों की बरसात की उम्मीद है यानी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होगी। विकेट फ्लैट रहेगा और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच दरकने लगेगी।
IND vs ENG 3rd Test Match Playing 11
विकेट पर होगा मौसम का असर
राजकोट के मौसम की बात करें तो विशाखापत्तनम की गर्मी के बाद खिलाड़ियों को यहां राहत मिलेगी। सुबह के समय तापमान 20 डिग्री सेल्सियस होगा वहीं दोपहर में यह 30 के आस-पास पहुंच सकता है। मौसम का असर विकेट पर भी देखने को मिलेगा। अगर मौसम ठंडा रहता है तो पिच जल्दी नहीं टूटेगी। पूर्व क्रिकेटर माइक अर्थटन ने पिच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि यहां टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज का होना फायदेमंद हो सकता है।
IND vs ENG 3rd Test Match Live Streaming
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इंग्लैंड ने टेस्ट मैच से पहले 14 फरवरी को ही अपनी आखिरी एकादश का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम मैच वाले दिन टॉस के समय ऐलान करेगी। इंग्लैंड की पूरी प्लेइंग इलेवन जानने के लिए यहां क्लिक करें।