भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन पारिवारिक कारणों की वजह से अचानक से इस टेस्ट से बाहर हो गए। इस मैच में तीसरे दिन टीम इंडिया सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी, लेकिन कमाल की बात यह रही कि इन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उससे अश्विन की कमी महसूस नहीं हुई।
जब दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ था तब इंग्लैंड का स्कोर 207 रन पर दो विकेट था और फिर तीसरे दिन मेहमान टीम 319 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड को आउट करने में एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज की भूमिका सबसे अहम रही तो वहीं टीम के अन्य गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव से उन्हें अच्छा साथ मिला। पहली पारी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट को बुमराह ने अपना शिकार बनाया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया।
बुमराह ने जो रूट को 13वीं बार आउट किया
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में जो रूट को 9वीं बार आउट किया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल वह 13वीं बार बुमराह की गेंद पर आउट हुए। बुमराह ने जो रूट को 29 पारियों में 13वीं बार आउट किया और जोस हेजलवुड की बराबरी कर ली जिन्होंने 42 पारियों में 13 बार जो रूट को आउट किया है। जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाद पैट कमिंस ने 39 पारियों में 14 बार आउट किया है।
अंतर्राष्ट्रीय मैचों जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
14 – पैट कमिंस (39 पारी)
13 – जसप्रीत बुमराह (29)
13 – जोश हेजलवुड (42)
12 – ट्रेंट बोल्ट (34)
11 – मिचेल स्टार्क (45)
सिराज ने चटकाए 4 विकेट
भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज मो. सिराज ने लिए और उन्होंने 21.1 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं जडेजा और कुलदीप यादव ने 2-2 जबकि बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली। सिराज ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर भारत में टेस्ट में इस टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी रिकॉर्ड को सुधारा। सिराज का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय धरती पर यह बेस्ट प्रदर्शन रहा। इससे पहले भारत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 2 विकेट रहा था और उन्होंने यह प्रदर्शन 2021 में अहमदाबाद में किया था।