इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आराम करने वाले जसप्रीत बुमराह तीसरे टस्ट में वापसी के लिए नेट्स सेशन के दौरान पूरी तरह तैयार दिखे। भारत के तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नेट पर काफी अभ्यास किया। उन्होंने लगभग 45 मिनट तक गेंदबाजी की और फिर बाएं हाथ के स्पिन और थ्रोडाउन के खिलाफ बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया।

कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन में यह स्पष्ट कर दिया था कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने के बाद बुमराह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे। तीसरे टेस्ट से पहले टीम के पहले अभ्यास सत्र में बुमराह काफी सहज नजर आए। वह लगातार साथी खिलाड़ियों और कई मौकों पर भारतीय मीडिया से बातचीत करते रहे।

प्लेइंग 11 में क्या बदलाव होगा

पूरी संभावना है कि प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में बुमराह की वापसी होगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बुमराह से भी ज्यादा मेहनत की। वह करीब एक घंटे तक गेंदबाजी करते रहे। पिच से बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। यह देखना बाकी है कि भारतीय टीम प्लेइंग 11 में क्या बदलाव करती है। एजबेस्टन में वह दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी। नितीश रेड्डी चौथे तेज गेंदबाज के विकल्प थे।

अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं रहे ये खिलाड़ी

अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बनने वाले खिलाड़ियों में गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज शामिल थे। पहले दो मैच खेलने के बाद सिराज ने भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं। हालांकि, वह हमेशा मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देते हैं, लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा कि समय आने पर उनका भी वर्कलोड मैनेज होगा।

वर्कलोड मैनेजमेंट केवल बुमराह के लिए नहीं

कोटक ने कहा, “वर्कलोड मैनेजमेंट केवल बुमराह के लिए नहीं है। हर गेंदबाज की फिटनेस, हर गेंदबाज की समस्याएं अलग-अलग होती हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि पर्याप्त आराम मिलता है। इस मैच के बाद एक टर्नअराउंड (लंबा अंतराल) है। सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बहुत गेंदबाजी करते हैं। इसलिए उनका वर्कलोड मैनेजमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि सीरीज में आने से पहले उनपर लाल गेंद से कितना लोड उठाना होगा। जाहिर है गेंदबाजी कोच और हमारे एसएनसी उस पर नज़र रखेंगे।” बल्लेबाजों में करुण नायर और साई सुदर्शन ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की।