भारत से रविवार (7 जुलाई) को दूसरा टेस्ट हारते ही इंग्लैंड की टीम ने तुरंत तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया। सीरीज 1-1 पर बराबरी पर है, ऐसे में 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को जीतने वाली टीम बढ़त हासिल कर लेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी रही है। फ्लैट विकेट पर इंग्लैंड की गेंदबाजी भी फ्लैट ही दिखी है। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की टीम प्लेइंग 11 में 3 बदलाव कर सकती है। तीनों बदलाव गेंदबाजी विभाग में ही होने की संभावना है।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि जैकब बेथेल को मौका दिया जाएगा या ओली पोप के साथ बरकरार रहा जाएगा। पोप ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था। ऐसे में उन्हें 1 और मौका मिल सकता है। बेथल ने 3 मैच की 6 पारियों में 52 के औसत से 260 रन बनाए। 96 उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं। तीनों मैच में उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है।

रूट-स्टोक्स चिंता का विषय

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक चिंता का विषय जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स का प्रदर्शन है। इंग्लैंड को बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के लिए जरूरी है कि रूट का बल्ला चले। 4 पारियों में उनके बल्ले से 1अर्धशतक आया है। स्टोक्स को तो शतक लगाए हुए 2 साल हो गए हैं। उन्होंने लॉर्ड्स में ही 2023 में एशेज में शतक जड़ा था। 2024 से लेकर 16 टेस्ट में स्टोक्स ने 664 रन बनाए। उनका औसत 26.56 का है।

टंग, कार्स और वोक्स को दिया जा सकता है आराम

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव गेंदबाजी में हो सकते हैं। इंग्लैंड और सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज जोश टंग ने 2 मैच में 81 ओवर गेंदबाजी की है। उन्होंने 11 विकेट लिए हैं, लेकिन केवल 4 दिन में टेस्ट मैच शुरू होने का मतलब है चोट का जोखिम। ऐसे में टंग को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा ब्रायडन कार्स 2 मैच में 77 और क्रिस वोक्स ने 82 ओवर किए हैं। 6 विकेट लेने वाले कार्स और 3 विकेट लेने वाले वोक्स को भी आराम दिया जा सकता है।

आर्चर-एटकिंसन की वापसी

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है। आर्चर दूसरे टेस्ट में ही इंग्लैंड के स्क्वाड से जुड़े थे, लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मौका नहीं मिला। आर्चर को टेस्ट मैच खेले 4 साल हो गया है। इसके अलावा गस एटकिंसन का खेलना भी तय है। उनके रिकॉर्ड असधारण हैं। उन्होंने 12 मैच की 23 पारी में 55 विकेट लिए। इसके अलावा जेमी ओवर्टन को मौका मिल सकता है। शोएब बशीर एकमात्र स्पिन के विकल्प हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।