इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को खिलाए जाने की चर्चा हो रही है। बतौर बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे भरत को लेकर यह जानकारी है कि टीम मैनेजमेंट उनके प्रदर्शन से खुश नहीं है। पिछले 7 टेस्ट मैचों में भरत के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी तक नहीं आई है और टीम मैनेजमेंट इसी बात से खफा है। ऐसे में जुरेल को मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है।
भरत को मौका दिए जाने के समर्थन में आकाश चोपड़ा
इस बदलाव की संभावना पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि केएस भरत को सिर्फ उनकी बल्लेबाजी के आधार पर टीम से बाहर करना सही नहीं है, एक विकेटकीपर का उसकी विकेटकीपिंग के आधार पर ही मूल्यांकन करना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा है कि अगर मेरी व्यक्तिगत राय यह है कि केएस भरत ने अभी तक ग्लव्स से बहुत अच्छा काम किया है, इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए।
क्या बोले आकाश चोपड़ा?
आकाश चोपड़ा ने वीडियो में कहा है, “मैं खबरें सुन रहा हूं कि ध्रुव जुरेल राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। मैं सोच रहा हूं कि क्या यह सही है या गलत। अगर आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें तो मुझे लगता है कि केएस भरत को पहले उनकी विकेटकीपिंग के आधार पर आंका जाना चाहिए और जो कुछ भी हमने देखा है उनके अंदर कुछ बुरा नहीं है वह ग्लव्स से अच्छा काम कर रहे हैं।
जुरेल खेले तो थोड़ी निराशा होगी- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि टीम मैनेजमेंट को यह बात पता है कि यह सीरीज कठिन पिचों पर खेली जा रही है और इसीलिए उन्होंने पहले कह दिया था कि राहुल विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। आपको यहां एक एक्सपर्ट कीपर चाहिए होता है इसलिए केएस भरत उस एक्सपर्ट कीपर की भूमिका बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। चोपड़ा ने कहा कि मेरे हिसाब से केएस भरत ने हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरी पारी में अगर वह थोड़ी और बल्लेबाजी करते तो टीम मैच जीत जाती। अगर भरत की जगह जुरेल खेलते हैं तो मुझे थोड़ी निराशा होगी।