IND vs ENG 3rd Test, Day 1 Highlights: राजकोट टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। दिन का पहला सेशन पूरा होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद रोहित शर्मा के अर्धशतक और रविंद्र जडेजा की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत टीम इंडिया ने कुछ हद तक रिकवरी जरूर की। निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरू के दो घंटे में रोहित का यह फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि भारतीय टीम ने 33 रन पर ही 3 अहम विकेट गंवा दिए।

गिल नहीं खोल पाए खाता

भारत ने पहले सेशन में 25 ओवर बल्लेबाजी की और 3 विकेट खोकर 93 रन बनाए। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में 22 के स्कोर पर लगा। जायसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शुभमन गिल के रूप में भारत ने दूसरा विकेट 24 के स्कोर पर गंवा दिया। जायसवाल और गिल को मार्क वुड ने पवेलियन भेजा। शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार अपना खाता तक नहीं खोल पाए। पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल सिर्फ 9 गेंद के मेहमान थे। गिल का विकेट जाने के बाद रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल का क्रिकेट किट खरीदने के लिए मां ने गहना गिरवी रखा, करगिल युद्ध लड़े पिता चाहते थे बेटा भी बने सैनिक

मार्क वुड ने चटकाए दो विकेट

इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड पहले दिन के पहले सेशन में सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के दो अहम विकेट अपने नाम किए। रजत पाटीदार का विकेट टॉम हार्टली को मिला। बता दें कि मार्क वुड की इस मैच में इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। विशाखापत्तनम टेस्ट में मार्क वुड को बाहर बिठाया गया था और उनकी जगह जेम्स एंडरसन को मौका मिला था। मार्क वुड हैदराबाद टेस्ट में टीम का हिस्सा थे। राजकोट में मार्क वुड को शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया है।

भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।