इंगलैंड के साथ तीसरे और आखिरी टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया के मिस्टर कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने दो-दो रिकॉर्ड अपने अपने नाम कर लिये हैं। धोनी इस मैच में 50 या उससे अधिक लेने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। इसके साथ ही एक मैच में 5 कैच पकड़ने वाले एकलौते विकेट कीपर का रिकॉरड भी माही ने अपने नाम कर लिया। धोनी ने इस मैच में कुल 5 कैच पकड़े और एक रम आउट किया। धोनी ने अपना 50वां शिकार जेस्सन रॉय को बनाया। 67 रन के स्कोर पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे जेस्सन रॉय को धोनी ने दीपक चाहर की गेंद पर स्टंप के पीछे लपक कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि इससे पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए एक बड़े लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा लिये। हालांकि धोनी ने 5 कैच पकड़ अंग्रेजों की पारी की गति धीमी कर दी। धोनी ने खबर लिखे जाने तक 52 अंतर्राष्ट्रीय टी 20 विकेट ले इतिहास रच दिया है। धोनी ने इस मैच में जेस्सन रॉय, एलेक्स हिल्स, इयान मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टॉ और लियॉन प्लंकेट का कैच पकड़ा। धोनी के अलावा ऐसा कारनामा अब तक किसी कीपर ने नहीं किया है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। धोनी के पास इस मैच में टी-20 में अपने 1,500 रन पूरा करने का मौका होगा। इसके अलावा तीन छक्के लगाते ही वह इस फॉर्मेट में अपने 50 छक्के भी पूरे कर लेंगे।
बता दें कि तेज गेंदबाज दीपक चहर इस मैच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। चहर के अलावा सिद्धार्थ कौल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया गया। वहीं भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को बाहर रखा गया। इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किया। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा मैच गंवाया, जिसके चलते सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।