India Vs England 3rd ODI Cricket Match Highlights : टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से हरा दिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे वनडे में टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत मिली। ऋषभ पंत ने शानदार नाबाद शतक जमाया। वहीं हार्दिक पांड्या ने चार विकेट लेने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली। पंत वनडे में मैनचेस्टर में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में यह करनामा किया था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत को 260 रनों के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 42.1 ओवर में हासिल कर लिया।
टीम इंडिया को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। शिखर धवन को रीस टॉप्ली ने आउट किया। उन्होंने इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चलता किया। क्रेग ओवरटन ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया। हार्दिक पांड्या को ब्रेंडन कार्स ने आउट किया। पांड्या और ऋषभ पंत ने शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। इससे पहले पांड्या ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए थे।
पहले ही ओवर में जेसन रॉय ने तीन चौके जड़कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को डक पर पवेलियन भेज दिया। इसी ओवर में जो रूट भी आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने जेसन रॉय को आउट करके बेन स्टोक्स के साथ उनकी साझेदारी को तोड़ा। बेन स्टोक्स को भी आउट किया। रविंद्र जडेजा ने मोइन अली को आउट किया। हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर को आउट किया। रविंद्र जडेजा ने दोनों का शानदार कैच पकड़ा। युजवेंद्र चहल ने डेविड विली को आउट किया। उन्होंने इसके बाद क्रेग ओवरटन और रीस टॉप्ली को भी चलता किया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला। इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
India in England, 3 ODI Series, 2022
England
259 (45.5)
India
261/5 (42.1)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat England by 5 wickets
IND vs Eng 3rd ODI 2022 Match: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत मिली। ऋषभ पंत ने शानदार नाबाद शतक जमाया। वहीं हार्दिक पांड्या ने चार विकेट लेने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली।
टीम इंडिया ने 260 रनों के लक्ष्य को 42.1 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल किया। ऋषभ पंत ने चौका जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाया। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी। डेविड विली के ओवर में जड़े पांच चौके। टीम इंडिया का स्कोर 42 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन। जीत के लिए 48 गेंदों पर 3 रनों की जरूरत। ऋषभ पंत 121 और रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर क्रीज पर।
ऋषभ पंत ने वनडे में जड़ा पहला शतक। टीम इंडिया जीत के करीब। टीम इंडिया का स्कोर 41 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन। जीत के लिए 54 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत। ऋषभ पंत 100 और रविंद्र जडेजा 7 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा 5वां झटका। हार्दिक पांड्या को 71 रन पर बाइडन कार्स ने पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत 77 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 35.3 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन। जीत के लिए 87 गेंदों पर 55 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया का स्कोर 35 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन। जीत के लिए 90 गेंदों पर 63 रनों की जरूरत। हार्दिक पांड्या 63 और ऋषभ पंत 77 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई।
हार्दिक पांड्या के ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा। टीम इंडिया का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन। पांड्या 52 और पंत 50 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 101 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया का स्कोर 29 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन। जीत के लिए 112 रनों की जरूरत। ऋषभ पंत 43 और हार्दिक पांड्या 48 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 76 रनों साझेदारी।
टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन। जीत के लिए 30 ओवर में 165 रनों की जरूरत। ऋषभ पंत 26 और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा चौथा झटका। सूर्यकुमार यादव को क्रेग ओवरटन ने 16 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 72 रन। जीत के लिए 188 रनों की जरूरत।
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका। विराट कोहली को रीस टॉप्ली ने 17 रन पर आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर में 3 विकेट पर 42 रन। ऋषभ पंत 2 और सूर्यकुमार यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। रोहित शर्मा को रीस टॉप्ली ने 17 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 21 रन।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई। रोहित शर्मा बेहतरीन टच में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन शिखर धवन पवेलियन लौट गए हैं। रीस टॉप्ली ने उन्हें 1 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 2.2 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन।
युजवेंद्र चहल ने रीस टॉप्ली को गोल्डन डक पर आउट किया। इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट। ब्रायडन कार्स 3 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया को मिला 260 रनों का लक्ष्य।
इंग्लैंड को लगा 9वां झटका। क्रेग ओवरटन को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। उन्होंने 32 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 45.3 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन। रीस टॉप्ली और ब्रायडन कार्स क्रीज पर।
इंग्लैंड को लगा 8वां झटका। डेविड विली 18 रन बनाकर आउट। युजवेंद्र चहल को विकेट मिला। क्रेग ओवरटन 24 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 43.4 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन।
इंग्लैंड का स्कोर 43 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन। क्रेग ओवरटन 22 और डेविड विली 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई।
इंग्लैंड को लगा सातवां झटका। हार्दिक पांड्या ने जोस बटलर को 60 रन पर पवेलियन भेजा। रविंद्र जडेजा ने बड़ा ही बेहतरीन दोनों ही कैच पकड़ा। इंग्लैंड का स्कोर 37 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन।
इंग्लैंड को लगा छठा झटका। लियाम लिविंगस्टोन को हार्दिक पांड्या ने 27 रन पर पवेलियन भेजा। जोस बटलर 60 और डेविड विली 0 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड का स्कोर 32 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन। जोस बटलर 51 और लियाम लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा के ओवर में 7 रन बने।
इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका। रविंद्र जडेजा ने मोइन अली को 34 रन पर आउट किया। इंग्लैंड का स्कोर 27.2 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन। जोस बटलर 40 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड का स्कोर 21 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन। जोस बटलर 19 और मोइन अली 5 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज के ओवर में 6 रन बने।
हार्दिक पांड्या ने बेन स्टोक्स को आउट करके इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने 27 रन बनाए। इंग्लैंड का स्कोर 13.2 ओवर में 4 विकेट पर 74 रन। जोस बटलर 4 रन बनाकर क्रीज पर।
हार्दिक पंड्या ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। उन्होंने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन रॉय को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। जेसन रॉय 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 31 गेंद की पारी में 7 चौके जड़े। उनकी जगह जोस बटलर क्रीज पर आए हैं। दस ओवर के बाद इंग्लैंड के खाते में 3 विकेट पर 66 रन हैं।
Hardik Pandya gets the big wicket of Jason Roy ??
— BCCI (@BCCI) July 17, 2022
Live – https://t.co/radUqNrOn1 #ENGvIND pic.twitter.com/RkHCFsAZsG
इंग्लैंड का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 59 रन। जेसन रॉय 35 और बेन स्टोक्स 23 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद सिराज के ओवर में10 रन बने।
मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट को भी पवेलियन भेजा दिया। इंग्लैंड का स्कोर 2 ओवर में 12 रन 2 विकेट पर। जेसन रॉय 12 और बेन स्टोक्स 0 रन बनाकर क्रीज पर।
इंग्लैंड को मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया है। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को डक पर पवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज के तौर पर जो रूट क्रीज पर आए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 12 रन 1 विकेट पर।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू। जेसन रॉय काफी आक्रमक तेवर में दिख रहे हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े। जॉनी बेयरस्टो 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, रीस टॉप्ली
रोहित शर्मा (कप्तना), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
IND vs Eng 3rd ODI 2022 Match: रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने हाल में समाप्त हुई टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान अति आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिससे काफी हद तक सफलता भी मिली लेकिन जिस तरीके से दूसरे वनडे में टीम ने 247 रन के कम स्कोर के लक्ष्य का पीछा किया, उसे देखकर लगता है कि काफी कुछ किया जा सकता है। रोहित स्वीकार करेंगे कि वह और अनुभवी शिखर धवन इंग्लैंड के रीस टॉप्ली और डेविड विली की शानदार स्विंग के आगे कुछ रक्षात्मक हो गये। और फिर विराट कोहली की लगातार असफलता से समस्या बढ़ गयी। लेकिन सीनियर सलामी बल्लेबाज शुरू में दो ओवर मेडन जाने दे रहे हैं जो सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखाता है। इसलिये निश्चित रूप से बल्लेबाजी के तरीके में बदलाव की जरूरत है और लक्ष्य का पीछा करने के लिये मानसिकता में बदलाव करना होगा। इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
