IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 336 रन बना लिए थे। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की सबसे अहम भूमिका रही जिन्होंने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 179 रन बना लिए थे और क्रीज पर टिके हुए थे। यह यशस्वी की टेस्ट प्रारूप में अब तक का बेस्ट स्कोर भी है। यशस्वी ने अपनी इस पारी के दम पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सुनील गावस्कर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा अजहर का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने इग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 257 गेंदों पर नाबाद 179 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के 17 चौके लगाए। इस पारी के बाद यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए जहां पहले अजरुद्दीन थे। अब अजहर चौथे नंबर पर आ गए।
अजहर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 175 रन बनाए थे और उन्होंने यह कमाल साल 1990 में मैनचेस्टर में किया था, लेकिन अब यशस्वी ने 179 रन की पारी खेलकर उन्हें पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर 232 रन के साथ करुण नायर मौजूद हैं तो वहीं दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर 179 रन के साथ मौजूद हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
232 रन- करुण नायर, चेन्नई, 2016
179 रन- सुनील गावस्कर, द ओवल, 1979
179 रन- यशस्वी जयसवाल, विजाग, 2024
175 रन- मोहम्मद अजरुद्दीन, मैनचेस्टर, 1990