मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को आखिरकार लंबे समय के बाद टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया। सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह चुना गया है। केएल राहुल चोट के कारण विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी टीम से बाहर हुए हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को मौका मिला है।

9 साल से सरफराज खेल रहे घरेलू क्रिकेट

26 साल के सरफराज खान की एंट्री सबसे खास है क्योंकि यह खिलाड़ी पिछले 9 साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। सरफराज को टीम में लिए जाने की मांग लंबे समय से हो रही थी, लेकिन उनसे पहले रजत पाटीदार और ध्रुव जुरैल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिए जाने से सेलेक्टर्स पर सवाल उठने लगे थे। बीच में यह भी माना जाने लगा था कि सरफराज का करियर अब यूं ही खत्म हो जाएगा, लेकिन चयनकर्ताओं ने सरफराज पर भरोसा जताया।

IND vs ENG: जानें कौन हैं रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट बने सौरभ कुमार? 30 की उम्र में हुआ चयन, फर्स्ट क्लास में बेहतरीन हैं आंकड़े

फर्स्ट क्लास करियर में सरफराज के 14 शतक

सरफराज ने दिसंबर 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। डेब्यू के वक्त उनकी उम्र 17 साल थी। उनके फर्स्ट क्लास आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 45 मैच खेले जिसकी 66 पारियों में उन्होंने 69.85 की बेहतरीन औसत से 3912 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के नाम 14 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं। सरफराज घरेलू क्रिकेट में पिछले 3 साल से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2022-23 में 6 फर्स्ट क्लास मैचों में 556 रन बनाए थे।

सरफराज को प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह

इन बेहतरीन आंकड़ों के बाद सरफराज को भारतीय टीम में जगह तो मिल गई, लेकिन अब चुनौती प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की है क्योंकि सरफराज से पहले रजत पाटीदार और ध्रुव जुरैल बेंच पर बैठे हैं जिन्हें पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था। केएल राहुल के बाहर होने के बाद सरफराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के चांस इसलिए भी ज्यादा हैं क्योंकि वह विकेटकीपर भी हैं। ऐसे में केएस भरत को बाहर कर सरफराज को मौका मिल सकता है। केएस भरत का फॉर्म अच्छा नहीं है।

IND vs ENG: 100 टेस्ट खेलने पुजारा को भी नहीं मिला शुभमन गिल जितना समर्थन, अनिल कुंबले ने युवा खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान