भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की पहली तीन पारियों में तो नहीं चला है। पहले मैच की दोनों पारियों में निराश करने वाले हिटमैन दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी रन से लिए तरसते हुए नजर आए।

विजाग टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाए थे और फिर शोएब बशीर की गेंद पर ओली पोप के हाथों कैच आउट हो गए थे। हालांकि इस छोटी सी पारी के बाद भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने विजाग टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 14 रन बनाए, लेकिन इस छोटी सी पारी के बावजूद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा से आगे थे, लेकिन अब वह दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं और हिटमैन आगे निकल गए।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा ने अब तक 29 टेस्ट की 49 पारियों में 2242 रन बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने 36 टेस्ट की 60 पारियों में 2235 रन बनाए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जहां रोहित शर्मा 7 शतक लगा चुके हैं तो वहीं विराट कोहली के नाम पर 4 शतक हैं। रोहित शर्मा का इसमें बेस्ट स्कोर 212 रन रहा है तो वहीं कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है।

WTC में भारत के टॉप तीन रन स्कोरर

रोहित शर्मा- 2242 रन
विराट कोहली- 2235 रन
चेतेश्वर पुजारा- 1769 रन